scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशअमृतसर में ट्रामाडोल की 1.08 लाख गोलियां जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अमृतसर में ट्रामाडोल की 1.08 लाख गोलियां जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) अमृतसर में एक लाख से अधिक ट्रामाडोल गोलियां जब्त की गई हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने कार में यात्रा कर रहे जोबनजीत सिंह उर्फ ​​जोबन से ट्रामाडोल की1,08,000 गोलियां बरामद कीं।

डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आरोपी के पास से पांच कारतूस और एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ब्यास पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ट्रामाडोल अफीम जैसे रसायनिक गुणों से युक्त दर्द निवारक दवा है और इसका निर्यात एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी) के तहत प्रतिबंधित है। भारत सरकार के अनुसार, ट्रामाडोल को 2018 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक ‘मन:प्रभावी पदार्थ’ के रूप में अधिसूचित किया गया था।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments