scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशहिमालय में 27 प्रतिशत हिमनद झीलों में हुआ बड़ा विस्तार : इसरो

हिमालय में 27 प्रतिशत हिमनद झीलों में हुआ बड़ा विस्तार : इसरो

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) इसरो ने सोमवार को कहा कि हिमालय क्षेत्र में चिह्नित हिमनद झीलों में से 27 प्रतिशत से अधिक का 1984 के बाद से उल्लेखनीय विस्तार हुआ है और इनमें से 130 भारत में हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बयान में कहा कि 1984 से 2023 तक भारतीय हिमालयी नदी घाटियों के जलग्रहण क्षेत्रों से संबंधित दीर्घकालिक उपग्रह छवियां हिमनद झीलों में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देती हैं।

इसने कहा, ‘2016-17 के दौरान चिह्नित की गईं 10 हेक्टेयर से बड़ी 2,431 झीलों में से 676 हिमनद झीलों का 1984 के बाद से उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।’

इसरो ने कहा कि 676 झीलों में से 601 का विस्तार दोगुने से अधिक हो गया है, जबकि 10 झीलों का विस्तार डेढ़ से दोगुना और 65 झीलों का विस्तार 1.5 गुना हो गया है।

इसने कहा कि 676 झीलों में से 130 भारत के भीतर हैं, जिनमें से 65, सात और 58 क्रमशः सिंधु, गंगा तथा ब्रह्मपुत्र नदी घाटियों में स्थित हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments