शिमला, 26 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य की राजधानी में पानी की किल्लत के विरोध में मंगलवार को खाली बाल्टियों और सुराही के साथ प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव अमरप्रीत लाली और एचवाईपीसी के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के विरोध में लोअर बाजार से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के बाहर घड़े और सुराही तोड़कर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। भंडारी ने दावा किया कि इस साल मार्च में पानी की किल्लत ने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिमला के नगर निकाय क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने का वादा किया था लेकिन लोगों के घरों में दो दिन में एक बार पानी पहुंच रहा है।
भंडारी ने इसके लिए राज्य सरकार और नगर निगम प्रशासन को दोषी ठहराया और इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.