scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशसैनिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी विसंगतियों को सभी स्तरों पर दूर किया जाए : राज्यपाल मिश्र

सैनिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी विसंगतियों को सभी स्तरों पर दूर किया जाए : राज्यपाल मिश्र

Text Size:

जयपुर,चार मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैनिक कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं से जुड़ी विसंगतियों को सभी स्तरों पर दूर करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की देखभाल, उन्हें रोजगार प्रदान करने आदि के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सेवारत एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण सम्बन्धी प्रकरणों में सभी सरकारी विभागों से समन्वय रखते हुए समयबद्ध कार्य करने का भी आह्वान किया।

मिश्र बुधवार को राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की 14 वीं बैठक और अमलगमेटेड फण्ड की प्रबन्धकारिणी समिति की 31वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मिश्र ने कहा कि शहीदों के परिजनों को समाज में विशेष सम्मान प्रदान करना, उनकी देखभाल करना तथा उनकी सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक समस्याओं का समाधान करना सभी का नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेस के शहीद एवं स्थाई रूप से विकलांग सैनिकों को भूमि आवंटन संबंधी नियमों में पारदर्शिता के साथ व्यावहारिकता पर भी जोर रहना चाहिए।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments