scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशसीबीएसई की निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा का 25वां वर्ष प्रारंभ

सीबीएसई की निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा का 25वां वर्ष प्रारंभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) छात्रों और अभिभावकों के लिए सीबीएसई की मुफ्त मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा ने 25वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों को परीक्षा संबंधी तनाव से निपटने में मदद के लिए परामर्श सेवा उपलब्ध कराती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न तरीकों से मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराने का सीबीएसई का कार्यक्रम अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड वर्ष 1998 से लगातार दो चरणों में – परीक्षा से पहले और नतीजों के बाद – निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध करवा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखना है। उन्होंने कहा कि देश में संभवत: सीबीएसई ही एकमात्र ऐसा बोर्ड है जो विभिन्न तरीकों से यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments