scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशशिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

Text Size:

शिवपुरी (मप्र), 18 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कलेक्टर कार्यालय में लगी भीषण आग में कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आग शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी, जिसके बाद राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) को बुलाया गया।

जिलाधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि अधिकारियों को सुबह करीब पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और शनिवार सुबह करीब आठ बजे जब तक इस पर काबू पाया गया तब तक कई दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गये थे।

उन्होंने कहा कि आग में नजूल (भूमि), शिकायत निवारण, भूमि अधिग्रहण और कुछ अन्य अनुभागों और विभागों के दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गए।

चौधरी ने कहा कि घटना की जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जा रही है और जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments