scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमदेशशिअद किसी की निजी संपत्ति नहीं है : बागी अकाली नेता चंदूमाजरा

शिअद किसी की निजी संपत्ति नहीं है : बागी अकाली नेता चंदूमाजरा

Text Size:

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) पार्टी नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के बागी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी किसी की निजी संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि यह (पार्टी) एक विचारधारा और सिद्धांत है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं के धड़े में से कोई भी पार्टी अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने बादल के खिलाफ विद्रोह कर दिया तथा मांग की कि पंजाब में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद उन्हें पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बगावत का झंडा बुलंद करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व सांसद चंदूमाजरा, पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जगीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, परमिंदर सिंह ढींडसा, सरवण सिंह फिल्लौर और सुरजीत सिंह रखड़ा तथा पार्टी नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर शामिल हैं।

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी ने नेताओं से पार्टी मंच पर अपने विचार रखने को कहा है तो चंदूमाजरा ने कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पार्टी किसी की निजी संपत्ति नहीं है। पार्टी एक विचारधारा और सिद्धांत है।’’

शिअद की कार्यसमिति ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर सभी पार्टी सदस्यों से पार्टी मंच पर ही अपने विचार रखने को कहा और यह भी कहा कि यदि कोई पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करता है तो इसका मतलब होगा कि उसे पार्टी में विश्वास नहीं है तथा वह खुद को पार्टी से बाहर मानता है।

चंदूमाजरा ने शिअद के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि बागी नेता पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा द्वारा प्रायोजित हताश तत्व हैं।

भाषा

प्रशांत खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments