नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सोमवार को शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वि32 जर्मनी मोदी चांसलर
प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
बर्लिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज से सोमवार को मुलाकात की जिसमें दोनों नेताओं के बीच सामरिक, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान प्रदान होने की उम्मीद है।
प्रादे51 चुनाव लीड किशोर
प्रशांत किशोर ने बिहार में नई पारी के संकेत दिए
पटना, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने गृह राज्य में एक नई “शुरुआत” की परोक्ष घोषणा कर बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी।
अर्थ9 बिजली खपत
बिजली की खपत अप्रैल में 13.6 प्रतिशत बढ़कर 132.98 अरब यूनिट हुई
नयी दिल्ली, बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिजली की खपत अप्रैल में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 132.98 अरब यूनिट (बीयू) हो गई। मंत्रालय ने कहा कि गर्मी की शुरुआत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते यह बढ़ोतरी हुई।
दि19 न्यायालय वायरस लीड टीका
किसी को भी कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता : न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है और न्यायालय ने केंद्र से इस तरह के टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव के आंकड़ों को सार्वजनिक करने के लिए कहा है।
प्रादे66 तेलंगाना उस्मानिया राहुल
उस्मानिया विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी को छात्रों के साथ चर्चा करने की अनुमति नहीं दी
हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उसके छात्रों के साथ चर्चा करने संबंधी कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
दि31 कांग्रेस लीड मेवानी
मेरी गिरफ्तारी पीएमओ द्वारा रची गई एक पूर्व नियोजित साजिश : जिग्नेश मेवानी
नयी दिल्ली, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि असम पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री कार्यालय की, राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें “बर्बाद” करने के लिए “डिज़ाइन” की गई एक पूर्व नियोजित साजिश थी और इसे “56 इंच का कायरतापूर्ण” कृत्य करार दिया।
प्रादे39 पंजाब कैबिनेट फैसला
पंजाब सरकार ने 26 हजार भर्तियों व घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दी
चंडीगढ़, पंजाब मंत्रिमंडल ने विभिन्न सरकारी विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती तथा घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी।
दि12 वायरस लीड मामले
देश में दो से अधिक महीने बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार
नयी दिल्ली, देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
प्रादे20 मप्र खरगोन कर्फ्यू
खरगोन प्रशासन ने बदला फैसला, सोमवार को कर्फ्यू में दी नौ घंटे की ढील
भोपाल/खरगोन, मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित खरगोन शहर में प्रशासन ने अपने पिछले निर्णय को बदलते हुए सोमवार को नौ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है। गत 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
दि40 विमानन स्पाइसजेट लीड जांच
स्पाइसजेट विमान मामला : डीजीसीए ने शुरू की जांच
नयी दिल्ली, विमानन नियामक डीजीसीए(नागर विमानन महानिदेशालय) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-दुर्गापुर उड़ान मामले की जांच के लिए एक बहुआयामी टीम गठित की है। दरअसल, स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिस दौरान उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए।
प्रादे18 चंडीगढ़ अदालत विश्वास
उच्च न्यायालय ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर सोमवार को रोक लगा दी।
वि31 यूक्रेन मारियुपोल इस्पात संयंत्र
मारियोपुल इस्पात संयंत्र से नागरिकों का पहला जत्था निकला, सैकड़ों अब भी फंसे
जापोरिज्जिया (यूक्रेन), मारियुपोल की घेराबंदी से बच निकले लोगों ने यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्र में सोमवार को पहुंचने के बाद हफ्तों तक हुई बमबारी और क्षति का वर्णन किया, जहां राहत कर्मी एक इस्पात संयंत्र से मुक्त किए गए नागरिकों के इस पहले समूह की प्रतीक्षा कर रहे थे।
अर्थ20 व्हाट्सऐप खाते
व्हॉट्सएप ने मार्च में 18 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया
नयी दिल्ली, व्हॉट्सएप ने मार्च में 18.05 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसा उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और इस मंच पर सेवा शर्तों के उल्लंघन को रोकने के लिए आंतरिक व्यवस्था के तहत किया गया।
खेल13 खेल भारोत्तोलक जूनियर विश्व भात
भारोत्तोलक हर्षदा जूनियर विश्व चैंपियन बनीं
नयी दिल्ली, हर्षदा शरद गरुड सोमवार को यूनान के हेराकलियोन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनीं।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि30 अमेरिका-महिला-मस्जिद
अमेरिकी मुस्लिम महिलाओं को लॉस एंजिल्स में मिली इबादत की माकूल जगह
सेंट लुइस (यूएस), जैसे जैसे इबादत का मुकद्दस माहे रमजान खत्म होता जा रहा है दुनिया भर के मुसलमान भोर से सांझ तक के एक महीने के रोजों के बाद आने वाली ईद-उल-फितर के त्योहार को मनाने की तैयारी में जुटे हैं। ईद पर, मुस्लिम समुदाय के लोग स्थानीय मस्जिद में सामुदायिक नमाज के लिए इकट्ठा होते हैं।
वि17 स्वास्थ्य-बीएमआई
अपने स्वास्थ्य को मापने के लिए केवल बीएमआई का उपयोग सही नहीं
सिडनी, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो संख्याओं से ग्रस्त है, और जब अपने स्वास्थ्य का प्रबंधन करने की बात आती है तो वह भी संख्याओं के अलावा और कुछ नहीं।
भाषा
शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.