नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से सोमवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि20 भारत ईयू वार्ता
भारत और यूरोपीय संघ ने व्यापार व प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना का फैसला किया
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने तेजी से बदलते भू राजनीतिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में विश्वसनीय प्रौद्योगिकी और सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए यूरोपीय संघ-भारत व्यापार और प्रौद्योगिक परिषद की शुरुआत किए जाने को लेकर सोमवार को सहमति जताई।
दि43 कांग्रेस लीड सोनिया
भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस गठित करेगी कार्य समूह, 13-15 मई को ‘चिंतन शिविर’
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ का गठन किया जाएगा।
प्रादे69 महाराष्ट्र सर्वदलीय बैठक भाजपा
महाराष्ट्र : लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भाजपा ने बहिष्कार किया
मुंबई, भाजपा ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से संबंधित निर्देशों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के गृह विभाग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया और पूछा कि क्या राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के पास इस पर कोई निर्णय लेने का अधिकार है।
दि48 कांग्रेस शिविर समिति
कांग्रेस ने ‘चिंतन शिविर’ के लिए छह समन्वय समितियों का गठन किया
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अगले महीने राजस्थान के उदयपुर में होने वाले ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ के मद्देनजर छह समन्वय समितियों का गठन किया है जो तीन दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए विभिन्न विषयों पर पेपर तैयार करेंगी और चर्चा का नेतृत्व करेंगी।
प्रादे64 महाराष्ट्र लीड पवार भाजपा
‘हनुमान चालीसा’ विवाद: धार्मिक भावनाओं को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने की आवश्यकता नहीं है: पवार
पुणे, महाराष्ट्र में ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक रूप से धार्मिक भावनाओं को प्रदर्शित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अर्थ28 सीआईआई वृद्धि दर
सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा, चालू वित्त वर्ष में 7.5-8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
नयी दिल्ली, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है और इसमें निर्यात की प्रमुख भूमिका होगी।
प्रादे72 महाराष्ट्र अदालत राणा
उच्च न्यायालय ने सांसद नवनीत, उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने से इनकार किया
मुंबई, बम्बई उच्च न्यायालय ने ‘हनुमान चालीसा’ विवाद के सिलसिले में गिरफ्तार निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा द्वारा दायर उस रिट याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था।
दि49 गृह सोमैया
महाराष्ट्र भाजपा की टीम ने नित्यानंद राय से मुलाकात की; सोमैया ‘हमला’ मामले में एसआईटी जांच की मांग
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की और उनसे पार्टी नेता किरीट सोमैया पर कथित हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का अनुरोध किया।
वि15 फ्रांस चुनाव
इमैनुएल मैक्रों फिर बने फ्रांस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
पेरिस, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार को दोबारा देश के राष्ट्रपति चुन लिए गए । उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को कड़ी टक्कर दी और उनकी इस जीत के साथ ही फ्रांस के सहयोगियों ने राहत की सांस ली है कि यूक्रेन में छिड़े युद्ध के बीच परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र अपने रुख में कोई बदलाव नहीं करेगा तथा यूरोपीय संघ और नाटो के प्रयासों को समर्थन जारी रखेगा।
अर्थ12 लीड नीति कांत कृषि
प्राकृतिक खेती आज समय की जरूरत बन चुकी है : अमिताभ कांत
नयी दिल्ली, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने प्राकृतिक खेती को समय की जरूरत बताते हुए सोमवार को कहा कि इस समय रसायनों और उर्वरकों के उपयोग के कारण खाद्यान्न उत्पादन की लागत बढ़ गई है।
वि35 ब्लिंकन रूस तीसरी लीड यूक्रेन युद्ध
यूक्रेन में रूस के आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई, अमेरिका ने कहा-‘नाकाम हो रहा है’ मॉस्को
कीव, शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत के बाद यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई में उसकी जीत में मदद करने का सोमवार को वचन दिया, जबकि ब्रिटेन ने कहा कि मॉस्को को अभी तक देश के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र में अपने हमलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल नहीं हुई है।
खेल15 खेल एशियाड ईस्पोर्ट्स भारत
ईस्पोर्ट्स: शिखर चौधरी, कार्तिक वर्मा और टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने एशियाई खेलों में जगह बनाई
नयी दिल्ली, भारत के शिखर चौधरी और कार्तिक वर्मा तथा टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी अपनी स्पर्धाएं जीतकर ईस्पोर्ट्स में आगामी एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि38 अंटार्कटिका-बर्फ परतें
गर्मियों में ताप बढ़ने से अंटार्कटिका की बर्फ की विशाल परतों के लिए खतरा
डरहम, अंटार्कटिक में गर्मियों के दौरान, हवा का तापमान अंटार्कटिका के 99% भाग में फैली बर्फ को पिघलाने के लिए पर्याप्त गर्म हो जाता है।
वि30 मल्टीपल स्लेरोसिस
एपस्टीन-बार वायरस और मल्टीपल स्केलेरोसिस के बीच संबंध एक महत्वपूर्ण खोज
सास्काटून (कनाडा), कनाडा में मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) की उच्चतम दर है। दुनिया में, हर 100,000 लोगों में से 250 इससे प्रभावित हैं।
वि28 उपनिवेशवाद-जलवायु परिवर्तन
प्रमुख जलवायु वैज्ञानिकों के अनुसार उपनिवेशवाद के साथ जलवायु परिवर्तन का गहरा संबंध
कैम्ब्रिज, जलवायु परिवर्तन पर अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) की इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित, छठी और नवीनतम रिपोर्ट हमारे ग्रह पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर, अपने पूर्ववर्तियों की कई चेतावनियों को दोहराती है: मुख्यतः इसमें यह कहा गया है कि अगर जलवायु परिवर्तन को टालने के उपाय नहीं किए गए तो यह वैश्विक आपदा का कारण बन सकता है। हालांकि रिपोर्ट में एक महत्वपूर्ण तथ्य अपने आप में अलग है।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.