scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशव्यक्ति के आत्मदाह की कोशिश के बाद दो पुलिस अफसर निलंबित

व्यक्ति के आत्मदाह की कोशिश के बाद दो पुलिस अफसर निलंबित

Text Size:

गाज़ियाबाद (उप्र), 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक शख्स द्वारा जिला कलेक्टरेट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश के मामले में एक थानेदार समेत दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस व्यक्ति की कथित रूप से अगवा कर ली गई बेटी का पता लगाने में नाकाम रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संजय नागर नाम के शख्स ने दावा किया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी ‘लव जिहाद’ की पीड़ित है। इस शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी कार्यकर्ता शादी के जरिए कथित रूप से धर्मांतरण का हवाला देने के लिए करते हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुन अग्रवाल ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, “ मधुबन बापू धाम थाने के प्रभारी सुनील कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।”

उनके निलंबन का आदेश मेरठ ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबित अफसर व्यक्ति की बेटी का पता लगाने में नाकाम रहे जिस वजह से उसने आत्मदाह की कोशिश की।

इस बाबत 18 अप्रैल को मधुबन बापू धाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

लापता लड़की का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। लड़की का पता लगाने के लिए जिला पुलिस ने दो दलों को काम पर लगाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, एक दल के प्रमुख नगर एसपी हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments