scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशव्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के नूरपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गांव में रहने वाले पड़ोसियों का बाइक टकराने को लेकर सोमवार शाम को झगड़ा हुआ था जिसमें एक शख्स की हत्या कर दी गई थी जबकि एक बच्चा जख्मी हो गया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के नूरपुर गांव में रहने वाले आरिफ का उसके पड़ोस में रहने वाले तैमूर, अरबाज आदि से मोटरसाइकिल टकराने को लेकर सोमवार शाम को झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसके बाद दूसरे पक्ष ने गोलीबारी कर दी और गोली आरिफ और उसके परिवार के डेढ़ वर्षीय बच्चे को लगी।

पांडे ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए चार दल गठित किए हैं।

पांडे के मुताबिक आज सुबह पुलिस ने अरबाज तथा तैमूर को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से जुर्म में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल व देसी तमंचा बरामद किया है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments