scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशवायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने खुले में कचरा जलाने पर रोक का अभियान 13 जून तक बढ़ाया

वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने खुले में कचरा जलाने पर रोक का अभियान 13 जून तक बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाने के अभियान को बृहस्पतिवार को 13 जून तक के लिए बढ़ा दिया।

इस अभियान को 12 अप्रैल को शुरू किया गया था और यह बृहस्पतिवार को समाप्त होने वाला था।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “इस अभियान के तहत, शहर में कुल 5,241 स्थानों का निरीक्षण किया गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अब तक उल्लंघन करने वाले 21 व्यक्तियों और संगठनों को नोटिस जारी किया है।” शहर में खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए दस विभागों ने लगभग 500 दलों को तैनात किया है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments