scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष के नाम पर बनाया फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट, तीन गिरफ्तार

लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर बनाया फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट, तीन गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उनके नाम पर एक फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया गया है और इस मामले से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “कुछ बदमाशों ने प्रोफाइल फोटो के साथ मेरे नाम से फर्जी (व्हाट्सऐप) अकाउंट बना लिया है और सांसदों व अन्य को 7862092008, 9480918183 9439073870 नंबरों से मैसेज भेज रहे हैं। मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। कृपया इन और अन्य नंबरों से कॉल/संदेशों को अनदेखा करें और मेरे कार्यालय को सूचित करें।”

ओडिशा पुलिस ने साइबर अपराधियों से कथित संबंधों को लेकर राज्य में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया था।

घटना के बारे में जानकारी रखने वाले संसदीय सूत्रों ने बताया कि तीनों ने पूर्व से चालू सिम कार्ड गिरोह को बेचे थे और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध बिरला की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया था।

पिछले महीने, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के रूप में एक व्यक्ति ने वीआईपी सहित लोगों को संदेश भेजकर वित्तीय मदद मांगी थी। उनके कार्यालय ने तब गृह मंत्रालय को इस बारे में सतर्क किया था।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments