नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने में लोगों की भूमिका को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि राष्ट्र के निर्माण में छात्रों सहित युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है और उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए ।
आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जैसे युगद्रष्टा की शिक्षा को याद दिलाया और वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों पर ध्यान देने को कहा ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने में लोगों की भूमिका है तथा सांसदों एवं विधायकों को सुशासन की प्रक्रिया में अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए ।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज युवाओं के लिये मूल्यों, नैतिकता और कौशल का काफी महत्व है, ऐसे में छात्रों सहित युवाओं को जनता की समस्याओं का समाधान प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए ।
कार्यक्रम को इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया ।
भाषा दीपक दीपक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.