scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

शिमला, चार मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी पहुंचीं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारत की राष्ट्रपति के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, ” शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी अपनी जल संचयन और संरक्षण योजना के लिए जानी जाती है। साथ ही यह वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है।”

इसने सैंक्चुअरी में राष्ट्रपति मुर्मू की तस्वीरें भी साझा कीं।

राष्ट्रपति शनिवार को शिमला पहुंची थीं। वह शिमला से लगभग 14 किमी दूर मशोबरा के पास राष्ट्रपति निवास में ठहरी हैं।

शिमला के जिला मजिस्ट्रेट अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू आठ मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। इससे पहले वह 6 मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

वह संकट मोचन और तारा देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगी। इसके अलावा वह गेयटी थिएटर में एक सांस्कृतिक शाम का आनंद लेंगी और सात मई को राजभवन में उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगी।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments