नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से सोमवार रात नौ बजे तक जारी महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं :
अर्थ27 मुद्रास्फीति लीड डब्ल्यूपीआई
थोक मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 14.55 प्रतिशत पर, चार माह का उच्चस्तर
नयी दिल्ली, थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) मार्च में चार महीने के उच्चस्तर 14.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कच्चे तेल और जिंसों की कीमतों तेजी के चलते हुई, जबकि इस दौरान सब्जियों की मुद्रास्फीति में कमी आई।
दि68 थलसेना प्रमुख पांडे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे अगले थलसेना प्रमुख
नयी दिल्ली, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे थल सेना के अगले प्रमुख होंगे और वह जनरल एम. एम. नरवणे का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दि63 जहांगीरपुरी गिरफ्तारी
जहांगीरपुरी: हिंसा के लिए बोतलों की आपूर्ति करने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा के लिए बोतलों की आपूर्ति करने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
दि50 दिल्ली जहांगीरपुरी लीड आयुक्त
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में धर्म और वर्ग के आधार पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा: दिल्ली पुलिस आयुक्त
नयी दिल्ली, दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद में भगवा झंडे फहराने का प्रयास किया गया था।
अर्थ62 कृषि गेहूं खरीद
सरकार ने अब तक लगभग 14,000 करोड़ रुपये में 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद की
नयी दिल्ली, सरकार ने रबी विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर लगभग 14,000 करोड़ रुपये में 69.24 लाख टन गेहूं की खरीद की है।
प्रादे117 मप्र लीड खरगोन हिंसा मौत
इंदौर के अस्पताल में व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने खरगोन सांप्रदायिक हिंसा में पहली मौत की पुष्टि की
खरगोन (मप्र), मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस ने मौत के पहले मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा के दौरान 30 वर्षीय यह व्यक्ति लापता था।
प्रादे95 कर्नाटक लीड हिंसा
हुबली में शांति बहाल, रविवार की हिंसा के सिलसिले में 89 लोग गिरफ्तार
बेंगलुरू / हुबली, कर्नाटक के हुबली शहर में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही, वहीं पुलिस ने एक दिन पहले हुई घटना के सिलसिले में 89 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दि48 लखीमपुर लीड कांग्रेस
अजय मिश्रा को मंत्री पद से कब बर्खास्त करेंगे प्रधानमंत्री: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह अजय मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद से कब बर्खास्त करेंगे।
दि20 भाजपा लीड नड्डा विपक्ष
वोट बैंक, विभाजनकारी राजनीति का सहारा ले रहे हैं हताश विपक्षी दल: नड्डा
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्ष पर ‘‘राष्ट्र की भावना पर सीधा हमला करने’’ और देश के ‘‘मेहनती नागरिकों पर आक्षेप लगाने’’ का सोमवार को आरोप लगाया।
प्रादे25 महाराष्ट्र लाउडस्पीकर सरकार
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे शीर्ष पुलिस अधिकारी: पाटिल
मुंबई, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करेंगे, जिन्हें एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।
वि34 यूक्रेन दूसरी तीसरीलीड विस्फोट
ल्वीव में रूसी हमले में कम से कम सात व्यक्तियों की मौत: यूक्रेनी अधिकारी
कीव, रूसी मिसाइलों ने सोमवार को पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर को निशाना बनाया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मास्को के सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में चौतरफा हमले की तैयारी में बुनियादी ढांचे पर हमले तेज कर दिए।
खेल26 खेल आईपीएल नाइट राइडर्स टॉस
नाइट राइडर्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
मुंबई, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भाषा
अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.