scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशराजस्थान : तीन अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों में नए पदों को मंजूरी

राजस्थान : तीन अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों में नए पदों को मंजूरी

Text Size:

जयपुर, 23 मई (भाषा) राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के भिवाड़ी, चूरू के तारानगर और बीकानेर के नोखा में नवसृजित अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों में नवीन पद सृजित किए जाने तथा कार्यालय व्यय राशि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें बताया गया है कि इन न्यायालयों के लिए अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक (अधिवक्ता संवर्ग) के तीन, क्लर्क ग्रेड-2 के तीन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन पदों का सृजन किया जाएगा।

वहीं, एक अन्य प्रस्ताव के तहत राज्य के तीन हजार पशु चिकित्सा संस्थानों में मरम्मत व उन्नयन कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है। ये कार्य पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के माध्यम से करवाए जाएंगे।

भाषा

पृथ्वी मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments