scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशमेघालय : शिलांग के एक कॉलेज में मृत पाई गई इंजीनियरिंग की छात्रा

मेघालय : शिलांग के एक कॉलेज में मृत पाई गई इंजीनियरिंग की छात्रा

Text Size:

शिलांग, छह मई (भाषा) मेघालय की राजधानी शिलांग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा सोमवार को अपने कॉलेज के छात्रावास में मृत पाई गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना मावलाई थाना क्षेत्र के शिलांग पॉलिटेक्निक में हुई।

उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 24 वर्षीय छात्रा का शव खिड़की की ग्रिल से लटका मिला।

पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि वेस्ट गारो हिल्स के तुरा की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

शिलांग पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डब्ल्यू एल वारजरी ने इस घटना को लेकर कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से, मैं दुखी हूं और पूरा संस्थान इतने अनमोल युवा जीवन को खोने से स्तब्ध है। ’’

उन्होंने कहा कि छात्रा अपने सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के चौथे सत्र में थी।

महिला छात्रावास की वार्डन प्यंजनैलांग गारोड ने कहा, ‘‘ वह एक ऐसी लड़की थी, जो हमेशा मुस्कुराती रहती थी। ’’

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments