(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर शनिवार को दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुर्मू ने कहा, ‘‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
रायगढ़ जिले में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर पारंपरिक संगीत मंडली के सदस्यों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम पांच नाबालिगों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
भाषा अमित पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.