scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशमुक्त शिक्षा विद्यालय ने प्रतिभाशाली छात्रों की फीस माफ करने की घोषणा की

मुक्त शिक्षा विद्यालय ने प्रतिभाशाली छात्रों की फीस माफ करने की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) मुक्त शिक्षा विद्यालय (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) 2024-25 के अकादमिक सत्र में 8.5 ‘क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंड एवरेज’ (सीजीपीए) हासिल करने वाले छात्रों की पूरी यानी 100 प्रतिशत फीस माफ करेगा।

मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) की निदेशक पायल मागो ने सोमवार को यहां विद्यालय के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एसओएल एक कॉल सेंटर भी शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि छात्रों को कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने के वास्ते एक कौशल केंद्र भी शुरू किया जाएगा।

स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments