scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशमुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश का पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश का पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 11 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति को शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ये दोनों, तस्करों की मदद से मुंबई में कथित तौर पर एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का काम कर रहे थे।

मालवानी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल अमित कुमार सिंह व उसके दोस्त हरमेश कुमार उर्फ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी संजू उर्फ टिल्लू की तलाश जारी है।

आरोपी पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर पुलिस थाने में तैनात है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मादक पदार्थ तस्कर प्रमोद कालीचरण शर्मा (38) और पश्चिम बंगाल के इस्माइल खान (32) को पिछले महीने मालवानी में गिरफ्तार कर उनके पास से 1.67 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गयी थी। पुलिस के अनुसार अमित पर इनका सहयोगी होने का आरोप है।

मालवानी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) हसन मुलानी ने कहा, ”कांस्टेबल अमित कुमार और उसके दोस्त हरमेश कुमार ने मादक पदार्थ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और हम संजू उर्फ टिल्लू की तलाश कर रहे हैं, जिसने दोनों को नशीला पदार्थ दिया था।”

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments