scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमुंडका अग्निकांड: इमारत में एक ही प्रवेश-निकास द्वार था: अधिकारी

मुंडका अग्निकांड: इमारत में एक ही प्रवेश-निकास द्वार था: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में जिस व्यावसायिक इमारत में आग लगी थी, उसमें एक ही प्रवेश और निकास द्वार था जो हताहतों की अधिक संख्या का कारण हो सकता है। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने कहा कि इमारत के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं था।

आग इमारत की पहली मंजिल में लगी थी जहां सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने की कंपनी का कार्यालय है। वातानुकूलित यंत्र (एसी) में धमाका होने से आग लगने की आशंका है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि कंपनी के मालिक हरीश गोयल और विजय गोयल को घटना के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ”बचाव अभियान खत्म हो गया है। इमारत से बाहर निकलने के लिए एक ही रास्ता था, जिसके कारण कई लोग हताहत हुए।”

गर्ग ने कहा कि उन्होंने शनिवार की सुबह कुछ और शव बरामद किए। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो सकती है।

इस घटना के बाद 29 लोगों के लापता होने की खबर है।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments