scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशमिजोरम सरकार किसानों की मदद के लिए चार कृषि उत्पाद खरीदेगी

मिजोरम सरकार किसानों की मदद के लिए चार कृषि उत्पाद खरीदेगी

Text Size:

आइजोल, 27 जून (भाषा) मिजोरम की जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार ने कृषक समुदाय के आर्थिक उत्थान के लिए स्थानीय किसानों के चार कृषि उत्पादों को खरीदने का निर्णय लिया है।

मिजोरम के कृषि मंत्री पीसी वनलालरुआता ने कहा कि सरकार स्थानीय किसानों से अदरक, हल्दी, मिर्च और झाड़ू की तीलियां खरीदेगी।

जेडपीएम ने पूर्वोत्तर राज्य में पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव-प्रचार के दौरान किसानों से इन उत्पादों को खरीदने का वादा किया था।

वनलालरुआता ने कहा कि सरकार प्रत्येक फसल के लिए समर्थन मूल्य तय करेगी और बाजारों की व्यवस्था करने के लिए भी कदम उठाएगी ताकि वे अपने उत्पाद समर्थन मूल्य से अधिक दर पर बेच सकें।

मंत्री ने कहा कि इन फसलों की बिक्री के लिए बाजार स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और तीन सालों के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा।

बाजार स्थापित होने के बाद किसान खरीदारों से सीधा संपर्क कर सकेंगे, जिससे इस प्रक्रिया में सरकार की भागीदारी कम हो जाएगी।

कृषि मंत्री पीसी वनलालरुआता ने कहा कि किसानों और उनके द्वारा प्रति वर्ष उत्पादित की जाने वाली फसलों की मात्रा पर आंकड़ों का संकलन किया जाएगा।

वनलालरुआता ने बताया कि एक आकलन के अनुसार अगले साल पूरे राज्य में किसानों द्वारा 10 लाख क्विंटल से अधिक अदरक का उत्पादन किए जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि सरकार फसलों, विशेषकर अदरक की खरीद को लेकर खरीदार ढूंढने के लिए स्थानीय कृषि समितियों के माध्यम से निविदा जारी करेगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार बड़ी कंपनियों के साथ भी समझौते करेगी ताकि वे मिजोरम के किसानों से अदरक खरीदें, क्योंकि निविदा राज्य में सभी उपज को बेचने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments