आइजोल, 19 अप्रैल (भाषा) मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,271 हो गई है। सामने आए नए मामलों में 28 बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में 61 नए मामले सामने आए थे। राज्य में कोविड-19 से अभी तक 692 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 1,178 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी और संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 559 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 2,25,020 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सोमवार को 129 लोग संक्रमण से उबरे थे। मरीजों के ठीक होने की दर राज्य में 99.44 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 19.10 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 8.42 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं, जिनमें से 6.75 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.