scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशमाझी ने जयशंकर से ओडिशा में संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया

माझी ने जयशंकर से ओडिशा में संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 29 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से राज्य में संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास स्थापित करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, माझी ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से उनके आवास पर बैठक के दौरान वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया। इस बैठक में ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और पी.परिदा भी मौजूद थीं।

माझी ने कहा कि चूंकि ओडिशा के तमाम लोग दुबई में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनलोगों के लिये संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास बहुत मददगार साबित होगा।

उन्होंने दुबई में फंसे ओडिशा के आठ लोगों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भी विदेश मंत्री से सहयोग मांगा।

बयान में कहा गया कि जयशंकर ने मुख्यमंत्री से वादा किया कि वह इस संबंध में तत्काल कदम उठाएंगे।

माझी ने राज्य में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उपायों पर भी चर्चा की, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र की स्थापना भी शामिल है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे राज्य के उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आग्रह किया जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments