scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : सुजाता सौनिक ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला

महाराष्ट्र : सुजाता सौनिक ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला

Text Size:

मुंबई, 30 जून (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। वह राज्य के 64 साल के इतिहास में इस शीर्ष पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1987 बैच की अधिकारी सौनिक ने रविवार को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए नितिन करीर का स्थान लिया। उन्होंने कहा कि अगले साल जून में सेवानिवृत्त होने से पहले सौनिक का कार्यकाल एक साल का होगा।

रविवार शाम दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में करीर ने सौनिक को कार्यभार सौंपा।

मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नति से पहले सौनिक राज्य के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थीं।

उनके पति मनोज सौनिक राज्य के पूर्व मुख्य सचिव हैं।

सुजाता सौनिक के पास स्वास्थ्य सेवा, वित्त, शिक्षा, आपदा प्रबंधन और जिला, राज्य तथा संघीय स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं संयुक्त राष्ट्र के तहत अंतरराष्ट्रीय संगठनों में लोक नीति और शासन का तीन दशकों का अनुभव है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments