scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : रायगड जिले में एक लॉज से दो बच्चों समेत चार के शव मिले

महाराष्ट्र : रायगड जिले में एक लॉज से दो बच्चों समेत चार के शव मिले

Text Size:

अलीबाग (महाराष्ट्र), 18 मई (भाषा) रायगड जिले के अलीबाग की एक लॉज से 25 वर्षीय महिला, एक पुरुष और दो नाबालिग बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने महिला व पुरुष के विवाहेत्तर संबंध होने की आशंका जतायी है।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तक कमरे से कोई हलचल सुनाई नहीं देने पर लॉज के मालिक ने दरवाजा तोड़ा और वहां सभी को मृत अवस्था में देखा।

अलीबाग थाने के निरीक्षक शैलेष सान्स ने बताया कि प्रियंका इंगले (25) और कुणाल गायकवाड (29) के शव पंखे से लटके हुए थे जबकि 3 और 5 साल के बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

अधिकारी ने बताया कि ये चारों पुणे शहर के शिकारपुर के रहने वाले थे और दोनों के परिजनों ने 2मई को अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड में काम करने वाले गायकवाड और इंगले के बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था और बच्चों के साथ दोनों 11 मई को अलीबाग पहुंचे थे।

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments