मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए और उनमें से ज्यादातर मामले मुंबई से हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।
इसके साथ ही राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 78,77,429 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,840 हो गई।
राज्य में बुधवार को 186 मामले दर्ज किए गए थे और किसी मरीज की मृत्यु होने की खबर नहीं थी।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में 90 मामले दर्ज किए गए। इस बीच पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 157 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,28,628 हो गई। राज्य में अभी 961 मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 27,248 नमूनों के परीक्षण किए गए।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.