ठाणे, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के शील फाटा में एक गोदाम परिसर में स्थित 17 प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग तड़के करीब चार बजे लगी थी। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, ”आग ने परिसर में स्थित 17 गोदामों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। नवी मुंबई और ठाणे के नगर निगमों से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लगभग नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।”
सावंत के मुताबिक, आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिसर में फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
भाषा फाल्गुनी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.