scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Text Size:

अकोला, तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) किरण सरनाईक के रिश्तेदार भी शामिल हैं। वह अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में पातुर घाट के पास अकोला-वाशिम राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर घटी।

अधिकारी ने कहा कि एमएलसी के भतीजे रघुवीर सरनाईक (28), उनकी बहन और तीन रिश्तेदार एक एसयूवी गाड़ी में अकोला जा रहे थे। उनके वाहन की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई जिसमें चार लोग सवार थे।

इस हादसे में एमएलसी के पांच रिश्तेदारों में से तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में दूसरी कार में सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 9 महीने का एक बच्चा था जिसका नाम अस्मिरा अजिंक्य अमले था। वहीं मृतकों के एक साल का दूसरा बच्चा भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को शव परीक्षण के लिए अकोल ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।

भाषा शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments