scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: आभूषण दुकान में 17 साल पहले हुई डकैती में वांछित अपराधी पकड़ा गया

महाराष्ट्र: आभूषण दुकान में 17 साल पहले हुई डकैती में वांछित अपराधी पकड़ा गया

Text Size:

ठाणे, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से 17 साल से फरार एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गणेशपुरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक डी.टी. सोनके ने बताया कि अन्नाजी जाधव (57) को बुधवार को अंबडी गांव से पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ष 2007 में हथियार के बल पर एक आभूषण की दुकान में की गई 19 लाख रुपये के जेवरात की डकैती में जाधव शामिल था। इस मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर 14 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जाधव की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है। उसे एक गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दो लोग अभी भी फरार हैं।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments