सागर (मप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई-राहतगढ़ मार्ग पर सोमवार को एक बस के पलटने से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खुरई पुलिस थाने के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह राजावत ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 20 घायल लोगों में से 14 को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों का उपचार किया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सागर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर खुरई-राहतगढ़ रोड पर सोमवार की सुबह बस चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा सं दिमो
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.