scorecardresearch
Thursday, 6 June, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

Text Size:

झाबुआ, 12 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर राणापुर पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडापुरा गांव के पास हुई।

राणापुर थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कालू मेड़ा (30), वासना डामोर (65) और अरविंद डामोर (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल मेड़ा (37) ने रविवार को गुजरात के दाहोद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments