scorecardresearch
Friday, 24 May, 2024
होमदेशमंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा की गयी कड़ी

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा की गयी कड़ी

Text Size:

मंगलुरु, चार मई (भाषा) मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवसथा कड़ी कर दी गई है। हवाई अड्डा प्रशासन को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (सीआईएसएफ) और पुलिस ने पूरे हवाई अड्डे पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

बाजपे पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में ईमेल भेजने वाले समूह की पहचान ‘टेरेराइजर्स 111’ के रुप में की गई है। प्राथमिकी में ईमेल का हवाला देकर लिखा गया है कि ‘हवाई अड़्डे पर कुल तीन जगहों पर बम रखे गये है और हमें आशा है कि बड़े स्तर पर रक्तपात होगा। इस चेतावनी और धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें। ‘

मंगलुरु के पुलिस आयुकत अनुपम अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( एमआईए) समेत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 30 हवाई अड्डों और निजी हवाई अड्डों को ईमेल के माध्यम से 29 अप्रैल को धमकी दी गई थी। यह ईमेल हवाई अड्डे और सुरक्षा एजेन्सियों को 90 से ज्यादा ईमेल आईडी पर भेजे गये।

प्रोटोकॉल के अनुसार, एमआईए ने बाजपे पुलिस थाने में शिकायत की, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा

माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments