scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशभूमि घोटाले के मामले में लेखपाल निलंबित

भूमि घोटाले के मामले में लेखपाल निलंबित

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के चिटहेरा गांव में हुए करोड़ों रुपए के कथित भूमि घोटाले के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर चिटहेरा के लेखपाल शीतला प्रसाद को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि लेखपाल शीतला प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है और उसे एसडीएम कार्यालय के साथ अटैच किया गया है, साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जांच में लेखपाल की लापरवाही सामने आई है। शीतला करीब नौ साल से चिटहेरा गांव में लेखपाल थे।

आरोप है कि चिटहेरा गांव में पट्टों की जमीन के क्रय-विक्रय में नियमों को ताक पर रखा गया था। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव की जांच में इसका खुलासा हुआ है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments