नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के टीके की अब तक 192 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 13 लाख से अधिक खुराक दी गई। वहीं, देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के बाद यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक 18 से 59 आयु समूह के लोगों को 45,468 एहतियाती खुराक दी गई। इसके साथ ही इस आयु समूह में इस तरह की दी गई खुराक की संख्या बढ़कर 16,75,905 हो गई।
भाषा
सुभाष देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.