scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशभारतीय कंपनियां चीन के साथ व्यापारिक लेनदेन में 'राष्ट्रीय सुरक्षा फ़िल्टर' का उपयोग करें: जयशंकर

भारतीय कंपनियां चीन के साथ व्यापारिक लेनदेन में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा फ़िल्टर’ का उपयोग करें: जयशंकर

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय कंपनियों को चीन के साथ व्यापारिक लेनदेन में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा फिल्टर’ का उपयोग करना होगा और उन्हें घरेलू विनिर्माताओं से संसाधन जुटाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक सत्र में जयशंकर ने कहा कि भारतीय कंपनियों को चीन के साथ अपने व्यापार प्रस्तावों में राष्ट्रीय सुरक्षा संवेदनशीलता को देखना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि पड़ोसी देश से कुछ भी नहीं मंगाया जा सकता।

जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जहां चीन का सवाल है, हम अभी भी इस देश में लोगों को भारत में निर्माण, भारत में संसाधन, भारत से खरीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमने चीन के साथ काम करने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन स्पष्ट रूप से, अगर आपके पास कोई भारतीय विकल्प उपलब्ध है तो हम चाहेंगे कि आप भारतीय कंपनियों के साथ काम करें। मुझे लगता है कि यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा है। हमें उम्मीद है कि आप भी ऐसा ही सोचेंगे। यह लंबी अवधि में आपके अपने व्यवसाय के लिए अच्छा है।’

विदेश मंत्री ने चीन के साथ व्यापार करने में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा फ़िल्टर’ का उपयोग करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments