scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशभाजपा ने लद्दाख के 70 वर्षों के सपने को पूरा किया : पार्टी प्रभारी विक्रम रंधावा

भाजपा ने लद्दाख के 70 वर्षों के सपने को पूरा किया : पार्टी प्रभारी विक्रम रंधावा

Text Size:

(अंजली ओझा)

कारगिल, 17 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लद्दाख चुनाव प्रभारी विक्रम रंधावा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश बनने के इसके 70 वर्ष के सपने को पूरा किया और लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के लोग पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में सड़कें वहां तक पहुंच गयी हैं, जहां तक किसी ने सोचा भी नहीं था और लगभग हर घर में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र के लोगों के जीवन में आया यह बड़ा बदलाव वोट में तब्दील होगा। रंधावा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”लद्दाख की जनता देश के साथ है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में देखना लोगों का सपना था, जिसे (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी ने 2019 में पूरा किया। निश्चित तौर पर हम इस मुद्दे के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।”

आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को लद्दाख में मतदान होना है।

केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त कर पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था।

रंधावा ने कहा, ”अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के बाद से पांच वर्षों में विकास के लिहाज से लद्दाख में भारी बदलाव हुआ है। यहां के लोग खुद कहते हैं कि सड़कें वहां तक पहुंच गयीं, जहां तक सोचा भी नहीं था और जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंच रहा है।”

रंधावा ने कहा, ”इस तरह की कई योजनाओं ने लद्दाख के लोगों को फायदा पहुंचाया है और वे इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। जोजिला सुरंग को ही देखिये, कई सांसदों ने खोखले वादे किये थे लेकिन इसे मोदी सरकार ने पूरा किया।”

रंधावा ने कहा कि लद्दाख के लोगों की मांग पर वार्ता जारी रहेगी।

लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) की मांगों की सूची में संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा और पूर्ण राज्य का दर्जा जैसी चीजें शामिल हैं। छठी अनुसूची असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासन के प्रावधानों से संबंधित है।

रंधावा ने कहा, ”जब भी कोई मांग संविधान के दायरे के भीतर उठाई जाती है तो हमें लगता है कि उसे पूरा किया जाना चाहिए, यह लोगों का अधिकार है।’’

लद्दाख लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है, जहां भाजपा उम्मीदवार ताशी ग्यालसन का मुकाबला कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा जान से है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments