scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमदेशभाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए बैठक की

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए बैठक की

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए यहां एक बैठक की। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार रात हुई, जो पांच घंटे तक जारी रही और इसमें चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने तथा रणनीति को अंतिम रूप देने पर गहन मंथन किया गया।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है।

पार्टी के एक सूत्र ने बैठक के संबंध में कहा,‘‘हमारी पहली बैठक पांच घंटे जारी रही और उसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्ययोजना को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और बैठकें की जाएंगी।’’

शनिवार रात की बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार, वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे और पंकजा मुंडे समेत अन्य शामिल हुए।

सूत्रों ने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर बाद में बात की जाएगी।

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments