scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशभाई-बहन हत्याकांड: अपने दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद पिता फरार

भाई-बहन हत्याकांड: अपने दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद पिता फरार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दिल्ली के केशव पुरम इलाके में अपनी दुकान में दो नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने वाला पिता अब भी फरार है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस और अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।

अपने पिता की किराने की दुकान के अंदर शनिवार को एक 13 वर्षीय लड़की और उसका 11 वर्षीय छोटा भाई मृत पाए गए थे।

बच्चों के पिता मनीष पर संदेह है कि उसने अपने बच्चों को कोई जहरीला पदार्थ देकर या गला घोंटकर मार डाला है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने मामले की जांच के लिए अपराध शाखा समेत अलग-अलग टीमें बनाई हैं। हम मनीष के मोबाइल फोन लोकेशन की भी जांच कर रहे हैं और यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह किसी अन्य नंबर का उपयोग कर रहा है या अपने परिचितों से संपर्क कर रहा है।”

पुलिस ने बताया कि जब परिवार के अन्य सदस्यों ने शटर खोला तो दोनों बच्चे दुकान में बेहोश पड़े मिले थे जिसके बाद वे उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ”हमारी टीमें कड़ी निगरानी कर रही हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

अधिकारी ने कहा कि वे आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी की भी जांच कर रहे हैं।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments