scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशबोइंग, एआईईएसएल ने बी777 विमानों के रख-रखाव के लिए साझेदारी की घोषणा की

बोइंग, एआईईएसएल ने बी777 विमानों के रख-रखाव के लिए साझेदारी की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) बोइंग और एआई इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) ने दो बी777 विमानों के रख-रखाव, मरम्मत और जांच-परख (एमआरओ) के लिए मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की। इन विमानों का उपयोग राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए किया जाता है।

संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने कहा कि उनके बीच साझेदारी से भारतीय नौसेना के बढ़ रहे पी-8आई विमानों के बेड़े को भी समर्थन मिलेगा।

बयान के अनुसार इस साझेदारी से स्वदेशी एमआरओ क्षमताओं का निर्माण करने में सहायता मिलेगी।

बोइंग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र आहूजा ने कहा, ‘‘एआईईएसएल के साथ हमारी सुनियोजित साझेदारी हमें स्थानीय स्तर पर हमारे रक्षा ग्राहकों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने योग्य बना सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार के देश को क्षेत्रीय एमआरओ केंद्र बनाने की आत्मनिर्भर भारत वाली सोच के प्रति हमारी कटिबद्धता के तहत यह एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

बोइंग ने अक्टूबर 2020 में आवश्यकता के अनुसार डिजाइन दोनों वीवीआईपी विमानों की आपूर्ति भारत सरकार को की थी।

भाषा वैभव उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments