scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशबिहार: आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

बिहार: आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

Text Size:

औरंगाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) बिहार के औरंगाबाद-गया जिला सीमा पर नक्सल प्रभावित लंगुराही-पचरूखियां के जंगली इलाके में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सोमवार को एक चरवाहे की मौत हो गई।

मृतक की पहचान गया जिले के छ्करबंधा थाना अंतर्गत तारचुआं गांव निवासी 52 वर्षीय कईल भुईयां के रूप में हुई है।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया-औरंगाबाद जिले की सीमा पर सागरपुर के पास यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतक जंगल में मवेशी चरा रहा था और महुआ चुनने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिसके विस्फोट से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

भाषा सं अनवर

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments