scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशबाहरी दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगी

बाहरी दिल्ली में झुग्गी बस्ती में आग लगी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारण कम से कम 100 परिवार बेघर हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया, “हमें दोपहर एक बज कर करीब 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कुल 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। हमने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी है।”

उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि झोपड़ियों के अंदर रखे कई रसोई गैस सिलेंडरों में भी आग लग गई, जिससे बड़े पैमाने पर विस्फोट जैसी स्थिति पैदा हो गई।

उन्होंने कहा कि आग के कारण उठता घना काला धुआं दूर से देखा जा सकता है।

घरेलू सहायक के तौर पर काम करने वाले बिहार के एक प्रवासी श्रमिक धर्मेश कुमार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ पांच साल से अधिक समय से वहां रह रहे हैं।

कुमार ने कहा, ‘अब तक हमारे पास यही छोटी सी झोपड़ी है, लेकिन हमारे सारे सपने हमारी आंखों के सामने जल गए। अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि हमारा सारा सामान राख हो गया है।”

उन्होंने कहा, ‘हम अपना घर खोकर निराश हैं। सरकार को हमारी गुहार सुननी चाहिए।’

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments