शिमला, 16 मई (भाषा) भारतीय वायुसेना के ‘बांबी बकेट अभियान’ और उसके बाद सोमवार को हुई बारिश से हिमाचल प्रदेश में कसौली वायुसेना स्टेशन के पास जंगल में लगी आग पर काबू पाने में मदद मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आग रविवार को लगी थी। आग बुझाने में तीन दमकलकर्मी घायल हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि जंगल की आग पर काबू पा लिया गया है। भारतीय वायुसेना ने आग बुझाने के लिए ‘बांबी बकेट अभियान’ चलाया। उन्होंने कहा कि इलाके में बारिश ने भी आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई।
बांबी बकेट लचीले मिश्रित कपडे़ से बना एक बाल्टीनुमा ढांचा है, जिसमें पानी भरकर हवाई मार्ग से कार्रवाई की जाती है। इसे एक हेलीकॉप्टर से लटकाया जाता है और आग की लपटों पर पानी या अग्निरोधी रसायनों को एकत्रित कर उनका छिड़काव करने के लिए उपयोग किया जाता है।
रविवार को घायल हुए तीन दमकलकर्मियों को इलाज के लिए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.