scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशबवाना में सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत

बवाना में सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) बाहरी दिल्ली के बवाना में बुधवार को एक सीवर में कथित तौर पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दोनों सीवर की सफाई के लिए अंदर गए थे या नहीं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चित्तरंजन और अब्दुल कलाम के रूप में हुई है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ”बवाना इलाके में सीवर में गिरे दो लोगों को बचाने के लिये सुबह 11.25 बजे सूचना मिली। हमने दमकल की दो गाड़ियां भेजीं और दोनों को सीवर से बाहर निकाला।”

उन्होंने कहा कि दोनों को महर्षि बाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

भाषआ जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments