कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) यहां की एक विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में जनवरी में हुए बम विस्फोट के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के ग्राम स्तर के एक नेता सहित तीन आरोपियों को मंगलवार को पांच दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुसार सैदुल अली खान, शेख आरिफ और समर शंकर मंडल को इस घटना में कथित संलिप्पता के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया था।
मंडल खेजुरी के जंका में तृणमूल कांग्रेस के एक ग्रामीण स्तर के नेता हैं, जहां राज्य में नगरपालिका चुनाव से पहले पांच जनवरी को विस्फोट हुआ था।
एनआईए की विशेष अदालत के मुख्य न्यायाधीश सिद्धार्थ कांजीलाल ने जांच एजेंसी के अनुरोध पर तीनों आरोपियों को पांच दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।
यह मामला पांच जनवरी को आरोपी कंकन करण के घर में हुए विस्फोट से जुड़ा है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अनूप दास नामक एक व्यक्ति घायल हो गया था।
खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर बनाए जा रहे बमों के फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।
एनआईए ने फरवरी में फिर से मामला दर्ज किया था।
एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार, तीनों आरोपी आम जनता को आतंकित करने के लिए बम बनाने की आपराधिक साजिश का हिस्सा थे।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.