फरीदाबाद, 14 मई (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम के बहुचर्चित 200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियंता डी आर भास्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की देर रात भास्कर को सैक्टर 21 के एक होटल से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भास्कर की जमानत याचिका खारिज हो गई थी ।
ब्यूरो ने भास्कर को अदालत में पेश किया जहां से उसे 20 मई तक ब्यूरो की रिमांड में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इस घोटाले के मामले में ब्यूरो ने सतबीर सिंह नामक ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है ।
मामले के एक अन्य आरोपी तथा अन्य मुख्य अभियंता रमन शर्मा अब तक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.