scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने दिल्ली में इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित एक इमारत में आग लगने से हुई कई लोगों की मौत पर शोक जताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस हादसे में जाने गंवाने वालों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में भीषण आग की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लग गई जिससे इस हादसे में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments