scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपिल्ले को इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

पिल्ले को इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

भावनगर, 22 मई (भाषा) गुजरात के भावनगर शहर में एक पिल्ले को रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से फेंककर मार डालने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

नीलमबाग थाने के एक अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आशा लुंबा ने शनिवार दोपहर आवासीय भवन की तीसरी मंजिल से एक पिल्ले को फेंक दिया जो परिसर की पार्किंग में मृत मिला।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पशु हेल्पलाइन चलाने वाली एक महिला की शिकायत पर आशा लुंबा के खिलाफ जानवरों के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे सूचना मिली कि पार्किंग में एक मृत पिल्ला पड़ा है। कुछ निवासियों ने कहा कि आरोपी महिला पिल्ले को खाना खिलाने को लेकर उनसे बहस करती थी और उसे मारने की धमकी भी देती थी।’’

अधिकारी ने कहा कि लुंबा को अभी गिरफ्तार किया जाना है और घटना की आगे की जांच जारी है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments