scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशपालघर: नियमों का पालन किए बिना विदेशी नागरिकों को परिसर किराए पर देने पर 25 लोग गिरफ्तार

पालघर: नियमों का पालन किए बिना विदेशी नागरिकों को परिसर किराए पर देने पर 25 लोग गिरफ्तार

Text Size:

पालघर, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने विदेशी नागरिकों को बिना नियमों का पालन किए परिसर किराए पर देने पर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संपत्ति मालिकों ने मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा (पूर्व) में तुलिंज पुलिस थाना क्षेत्र में आवासीय और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विदेशियों को अपना परिसर दिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रकार के मामलों में मालिकों को अपने परिसर को किराए पर देने के 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचित करना होगा। मौजूदा कानूनों के अनुसार नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

अधिकारी ने कहा कि नियमों के बारे में बार बार बताने और चेतावनी देने के बावजूद संपत्ति मालिकों ने नियमों का पालन नहीं किया।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments